कटनी

अल्प प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल , सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ आनर, जबलपुर हुए रवाना

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव कटनी 

कटनी जिले में 07 दिसंबर को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल अल्प प्रवास पर मंगलवार को पहुंचे। आधे घंटे सर्किट हाउस माधवनगर में ठहरने के बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो गए।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल रीवा से जबलपुर जाते समय कटनी प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के सर्किट हाउस माधवनगर पहुंचने पर जिला सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ आनर दिया। जिसके बाद मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने उनका स्वागत किया और मुलाकात की। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल का स्वागत किया। आधे घंटे सर्किट हाउस में ठहरने के बाद वे जबलपुर की ओर रवाना हो गए। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारी व सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल तैनात रहा।