नशे में धुत युवक चढ़ गया घंटाघर स्मारक में
संवाददाता सुनील यादव कटनी
कटनी – कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत घंटाघर क्षेत्र में एक युवक मंगलवार दोपहर घंटाघर स्मारक के सबसे ऊपरी हिस्से में चढ़ गया और वहां से चीख़ते हुए आत्महत्या करने की धमकी देता रहा 2 घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद युवक खुद-ब-खुद नीचे उतर आया इस दौरान घंटाघर में यहां से गुजर रहे राहगीर और वाहन चालक उसकी हरकतें देखकर हंसते नजर आए। शोले फिल्म की तरह वीरू की एक्टिंग याद कर लोग इस युवक को देख हंसी के ठहाके मारते दिखे। युवक भी चुपचाप घंटाघर स्मारक से उतरा और बिना किसी से कुछ बताएं चलता बना उसका नशा उतर चुका था।