झंडा दिवस पर जिला कार्यालय में एकत्र की गई सहयोग राशि
उजेन्द्र कुमार
बलौदाबाजार,7 दिसंबर/ सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय में सैनिकों के कल्याण के लिए झंडा लगाकर सहयोग राशि एकत्र की गई। कलेक्टर श्री सुनील जैन को उनके सैनिक ने बैज लगाकर झंडा दिवस की बधाई दी। कलेक्टर ने सैनिकों के कल्याण कार्य के लिए कोष में सहयोग राशि प्रदान की। गौरतलब है कि सीमा पर लोहा ले रहे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए प्रति वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1949 से नियमित रूप से यह दिवस मनाया जा रहा है। एकत्र की गई राशि का इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा सैनिकों के पुनर्वास कार्य में किया जाएगा।