नूरी खान ने इस्तीफ़ा वापस लिया
मनोहर
भोपाल- मध्यप्रदेश कार्ग्रेस की तेज तर्रार नेत्री नूरी खान ने कल सोशल मिडिया पर ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा दे दिया था । देर रात मानमनव्वल के बाद फिर उन्होंने लिखा है कि
प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी से चर्चा कर मैंने अपनी सारी बात पार्टी के समक्ष रखी है 22 साल में पहली बार मैंने इस्तीफ़े की पेशकश की कही ना कही मेरे अंदर एक पीड़ा थी लेकिन कमलनाथ जी के नेतृत्व में विश्वास रख अपना इस्तीफ़ा वापस ले रही हूँ !
प्रदेश अध्यक्ष श्री @OfficeOfKNath जी से चर्चा कर मैंने अपनी सारी बात पार्टी के समक्ष रखी है 22 साल में पहली बार मैंने इस्तीफ़े की पेशकश की कही ना कही मेरे अंदर एक पीड़ा थी लेकिन कमलनाथ जी के नेतृत्व में विश्वास रख अपना इस्तीफ़ा वापस ले रही हूँ !@RahulGandhi @MukulWasnik pic.twitter.com/9ApkWs4bN2
— Noori Khan (@NooriKhanINC) December 5, 2021