तीन साल से पदस्थ अधिकारी हटाए जाएंगे
मनोहर
भोपाल-पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद अब आयोग ने चुनाव कराने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए कमर कस ली है। इसी कड़ी में अब निर्वाचन निष्पक्षता के चलते निर्वाचन क्षेत्रों में तीन साल से पदस्थ अधिकारी हटाए जाएंगे। जिस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह और राजस्व विभाग को कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग कुछ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर भी चुका है। वहीँ वोटर लिस्ट भी फाइनल हो जाएगी। आयोग ने जिन पंचायतों में परिसीमन हुआ था। उसे पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों से कहा था।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद के अनुसार राज्य शासन से उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है, जो सीधे चुनाव प्रक्रिया से जुड़े होते हैं। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, डीएसपी,, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, पंचायत सचिव इसमें शामिल हैं।