बैतूल

सज गया मां शीतला दरबार

Scn news india

राजेश साबले संवाददाता खेड़ी सांवलीगढ़

खेड़ी सावलीगढ़ –  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां शीतला दरबार मंदिर में माता रानी का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है माता रानी का स्थापना दिवस का यह 12 वर्ष है माता रानी के स्थापना दिवस पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन समिति द्वारा किया गया है देवी भागवत की कथा वाचक राष्ट्रीय कथा वाचक अतुल जी महाराज द्वारा की जाएगी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की स्थापना 4 तारीख दिन शनिवार को एवं शोभायात्रा 4 तारीख 9:00 बजे शुरू होंगी जाओगी स्थापना दिवस को जिस तरह से मनाया जाता है.

जैसे कोई त्यौहार आ गया है इस दिन सभी गांव वाले अपनी स्वेच्छा से अपने घरों को सजाते हैं और 9 दिन चलने वाले इस स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं और अपना पूर्ण सहयोग देते हैं इन 9 दिन में ऐसा लगता है जैसे एक नया त्यौहार मनाने का मौका गांव वाले को मिल गया है दिनांक 12 12 को महामंगल आरती की जाती है जो दोपहर 12:00 बजे शुरू होती है इस दिन सभी गांव वाले अपने घरों से आरती सजाकर मां शीतला दरबार में लाते हैं और महा मंगल आरती जाते हैं उसके बाद गांव में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं समिति ने सभी धर्म प्रेमियों बंधुओं से विनम्र अपील की है कि सभी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण सुनने यह व प्रसादी ग्रहण करने जरूर पधारें।