आंगनवाड़ी केंद्र में हुआ पोषण आहार का वितरण
राजेश साबले खेड़ी सांवलीगढ़ संवाददाता
बैतूल -महिला एवं बाल विकास नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद द्वारा जारी आदेश के तहत जिलेभर की आंगनबाड़ियों को 1:12 21 दिन बुधवार को एक कार्यक्रम करके आंगनबाड़ियों में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया था इसी कार्यक्रम को त्यौहार का रूप देकर आंगनबाड़ियों को सजाएं यह वह उस दिन सभी हितग्राहियों को पका हुआ भोजन परोसे ऐसा सभी आंगनवाड़ी को आदेश दिया गया था।
इस कार्यक्रम की फोटो खींचे वह वीडियो क्लिपिंग बनाकर बड़े अधिकारियों को भेजा जाना सुनिश्चित किया गया था सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर इकाइयों की उपस्थिति शत-प्रतिशत यह भी सुनिश्चित कराया गया था इसी कार्यक्रम का प्रचार प्रसार पूर्ण रुप से किया गया इसके कार्यक्रम में क्षण के लिए समस्त क्षेत्रीय अमला भी सक्रिय रहा इस कार्यक्रम में श्वेता शुक्ला सुपरवाइजर यमुना बलदेव davnde आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विपत्तियां नागले सहायिका ने प्रमुख भूमिका निभा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।