60 अवैध मकान व झोपड़ियों पर जिला प्रशासन की चली जेसीबी
सुनील यादव कटनी
कटनी जिले के दुगाडी नाला एमएसडब्लू से लगी हुई सरकारी जमीन पर बने 60 अवैध मकान व झोपड़ियों पर जिला प्रशासन ने जेसीबी चलवा मुक्त कराया वही इस जमीन को अवैध रूप से बेचने वालों को भी पुलिस ने अरेस्ट कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
तहसीलदार संदीप श्रीवास ने बताया कि कटनी जिले के दुगाडी नाला के पास एमएसडब्लू से लगी हुई सरकारी जमीन को रामदास यादव नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से काई लोगो से 20 से 40 हज़ार रुपए ले बेच दी गई और यहां मकान जो कि पूरी तरह बन भी चुके थे और कुछ झोपड़ी भी यहां बना हुई थी.. जिसकी सूचना मिलते ही वे खुद माधवनगर पुलिस बल व नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ पहुँच और सरकारी जमीन पर बने अवैध 40 से 60 मकान व झोपड़ियों में जेसीबी चलवा जमीन को मुक्त कराया साथ ही इस सरकारी जमीन को 20 से 40 हजार ले बेचने वाले रामदास यादव को पकड़ माधवनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
संदीप श्रीवास – तहसीलदार।