scn news india

सिलेंडर के दामो में 100 रुपए, जियो के रिचार्ज 21%, DTH 30 से 40% मंहगा हुआ

Scn news india

मनोहर

एक बार फिर मंहगाई ने आम इंसान की कमर तोड़ने का प्लान बना लिया है। 1 दिसंबर से आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनि‍यों ने कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की बढ़ौतरी की  है। तो वहीं आज से  जियो के रिचार्ज 21% तक महंगे हो गए हैं। DTH रिचार्ज के लिए भी 30 से 40% अधिक सबक्रिप्शन चुकाने होंगे। इसके अलावा अब SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। ये बदलाव  आज से लागू हो गए है।

अब जियो प्लान मिलेगा –

अब जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे। जियो के रीचार्ज प्लान करीब 21% तक महंगे हो गए है। अब 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा।

SBI क्रेडिट कार्ड हुआ महॅगा 

SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी महंगी हो गई। अब SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा।