कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर नई गाइडलाइन आज से लागू
मनोहर
दुनिया भर के साथ अब भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। इसी बीच इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन सरकार ने आज से लागू कर दी गई है। बताया गया है कि एट रिस्क देशों से आने वाले पैसेंजर्स को RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी होगा। पैसेंजर्स को रिजल्ट आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा। सभी एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त RT-PCR फैसिलिटी की व्यवस्था की जाएगी।
वही ‘एट रिस्क’ वाले देशों को छोड़कर अन्य बाकी देशों के यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति तो होगी लेकिन उन्हें भी 14 दिन के लिए सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी।एक तरह से सेल्फ कोरेन्टीन रहना होगा।
ओमिक्रॉन के खतरे की श्रेणी से जिन देशों को बाहर रखा गया है, वहां से आने वाले यात्रियों में 5% की टेस्टिंग जरूर की जाएगी। इसके मुताबिक, अब एयर सुविधा पोर्टल पर मौजूद सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म में सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी।