मैहर विधायक ने मैहर उमरिया सड़क बिना रख-रखाव के टोल वसूली का जताया विरोध-मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हर्षिता वंत्रप
सतना -मैहर विधायक ने मैहर उमरिया सड़क बिना रख-रखाव के टोल वसूली का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि उक्त सड़क की न पटरी सही है और न सड़को हालत,जगह जगह बने गड्ढे आये दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है लोग असमयिक काल के गाल में समा रहे है। बिना सड़क का मेंटिनेंस किये जनता से की जा रही वसूली गलत है बिना सड़क बनाये की गयी वसूली की रिकवरी करते हुए तत्काल इस सड़क के मेंटिनेंस का कार्य प्रारम्भ कराया जाना न्यायोचित होगा अन्यथा आये दिन ये सड़क आम जनो के खून से रक्त रंजीत नजर आएगी। इसलिए तत्काल प्रभाव से वसूली पर रोक लगा कार्य कराया जाना जनहित में आवश्यक है।