ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन सिंधिया का हुआ जोरदार स्वागत
पिंटू तोमर
ग्वालियर – बाराहेट पेंडा पर भिंड शादी विवाह में शामिल होने आये ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन सिंधिया जी के आगमन पर रिपुदमन सिंह तोमर सागर भैया जी गोहद टीम के सभी सदस्यों के साथ पिंटु तोमर सोशल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी मंडल मालनपुर और गुरप्रीत सिंह कंग रमेश तोमर महावीर सिंह तोमर शियामबिहारी तोमर छोटू तोमर हनी सरदार संतोष कुशवाह काके सरदार रामजीलाल जाटव रामबाबू जाटव राहुल राजावत विनोद बाथम समस्त मित्र मंडल ने गर्म जोशी से स्वागत किया।