‘क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा’-विधि-विधान से पूजन कर टंट्या मामा भील जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
मनोहर
भील जनयोद्धा टंट्या मामा ने अन्याय और शोषण के विरुद्ध तथा मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जननायक टंट्या मामा भील की जन्मस्थली खंडवा के पंधाना के बड़ौदा अहीर में ‘क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर विधि-विधान से पूजन कर टंट्या मामा भील जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।