झल्लार – धूम – धाम से मनाया बाबा भैरव का जन्मोत्सव
विपुल राठौर
ग्राम झल्लार में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी भैरव अष्टमी का पावन पर्व मनाया गया। बता दे की ग्राम झल्लार में भैरव जन्मोत्सव का सिल सिला पूर्व 13 वर्षो से मरही माता मंदिर अमराही में चलते आ रहा है। सुबह 9 बजे महा अभिशेख के तत्पश्यत आरती की गई तथा 11 बजे से प्रसादी वितरण किया गया।
तथा शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। लगातार बाबा के भक्तो का बड़ी तादात में आना जाना लगा रहा। & भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। समस्त ग्रामवासी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाया गया। तथा मरही माता मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा।