नौ राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
मनोहर
जबलपुर -राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने में लापरवाही बरतने और निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं करने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी शासकीय कार्य में अपेक्षित गति नहीं लाने के आरोप में संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने जबलपुर संभाग के जबलपुर, मण्डला और बालाघाट जिलों के कुल नौ राजस्व अधिकारियों जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और नायब तहसीलदार शामिल हैं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संभागायुक्त ने सात दिवस के भीतर अपना लिखित उत्तर संभागायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों के विरूद्ध कलेक्टर्स द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई थी।
संभागायुक्त श्री मिश्रा ने
जबलपुर जिले में पदस्थ –
- नायब तहसीलदार रांझी भूमिका पाण्डे,
- अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा
- नायब तहसीलदार अधारताल सुषमा धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
- बालाघाट जिले में नायब तहसीलदार कटंगी शैलेन्द्र राय,
- नायब तहसीलदार मेंडकी कैलाश कन्नौजे
- नायब तहसीलदार बुदबुदा सारिका परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
- मण्डला जिला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास आशा कुशरे,
- तहसीलदार घुघरी निशा नापित
- तहसीलदार निवास अक्तूराम ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।