नरसिंगपुर -ज्वेलर्स की दुकान में लूट
मनोहर
नरसिंगपुर -ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना सामने आई है। जहाँ ग्राहक बन कर आया लुटेरा पहले तो लॉकेट दिखाने का कहकर बॉक्स निकलवाया फिर दुकानदार की आँख में मिर्ची झोंक लॉकेट ले कर भागने लगा। लेकिन दुकानदार ने अपनी परवाह करते बिना लुटेरे के पीछे दौड़ लगाई और उसे धरदबोचा। घटना नरसिंहपुर आमगांव की बताई जा रही है।