अवैध प्लाटिंग कर रहे सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
मनोहर
जबलपुर – जिला प्रशासन ने रमनगरा में अवैध रूप से प्लाटिंग कर भूखण्ड का विक्रय करने वाले सात व्यक्तियों के विरूद्ध तिलवारा पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे के मुताबिक गोरखपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम रमनगरा के पटवारी हल्का नंबर 07 में नगर निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश की अनुमति प्राप्त किये बिना मनोहरलाल, शशि वैदेही एवं अजय, अभय, अंकिता वैदेही, मनजीत कौर तथा नोखेलाल द्वारा कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर विक्रय करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस शिकायत को क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक से कराई गई जांच में सही पाया गया था।
श्री पाण्डे ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों के विरूद्ध तिलवारा थाने में राजस्व निरीक्षक रमेश प्रसाद कोष्टी द्वारा दर्ज कराई गई है।