मंडला

मंडला लक्ष्मी जी मूर्ति स्थापित कर रहे पूजा अर्चना

Scn news india

शारदा श्रीवास ब्यूरो मंडला 

जिला मुख्यालय से महज पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लफरा में पहाड़ी पर विराजे गोदरबाबा मंदिर में धनतेरस के दिन सार्वजनिक लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित की गई समिति के पुजारी श्री छोटे लाल केवट ने बताया कि गोदरबाबा मंदिर पर लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित लगभग आठ सालों से समिति द्वारा किया जा रहा है और धनतेरस के दिन स्थापना होती है व दीपावली के बाद षष्ठी के दिन विसर्जन किया जाता है ईस बीच मां की आरती पूजा के साथ रात्रि कालीन रंगमंचीय कार्यक्रम किये जाते हैं वंही श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु हनुमान शिव व राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां भी लगाई गई हैं।