भोपाल

पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

Scn news india

मनोहर

भोपाल- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये भोपाल पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफीसर एवं रिटर्निंग आफीसर की सहायता हेतु तीन अधिकारियों को जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त  किया है।

   जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसील बैरसिया श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को बैरसिया के जनपद पंचायत चुनाव के लिए नायब तहसीलदार तहसील बैरसिया श्री सुनील शर्मा, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र श्री योगेश सक्सेना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हुजूर को जनपद पंचायत फंदा के लिए श्री आकाश श्रीवास्तव को रिटर्निंग ऑफिसर और तहसीलदार कोलार श्री संतोष मुदगल, उपयंत्री जनपद पंचायत फंदा श्री स्वदेश त्रिवेदी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
   इसी तरह पंच और सरपंच के निर्वाचन के लिए तहसीलदार तहसील हुजूर श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव को रिटनिंग ऑफिसर बनाया है। नायब तहसीलदार तहसील हुजूर श्री मुकेश कुमार राज एवं श्रीमती नीलम परसोडिया को सहायक रिटनिंग ऑफिसर बनाया है। इसी तरह प्रभारी तहसीलदार तहसील बैरसिया आदित्य बघेला को रिटनिंग ऑफिसर बनाया है। यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैरसिया प्रभारी सहायक श्री एस.एम.रोकड़े एवं उपयंत्री नगरपालिका परिषद बैरसिया श्री राजेन्द्र स्वर्णकार को सहायक रिटनिंग ऑफिसर बनाया हैं।