ईओडब्ल्यू विभाग ने 25000 की रिश्वत लेते पटवारी घुघरी को किया गिरफ्तार
शारदा श्रीवास मंडला
घुघरी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) जबलपुर ने 25,000 की रिश्वत लेते घुघरी हल्का नंबर 50 पटवारी अमित पन्ना को गिरफ्तार किया घुघरी निवासी रविंद्र पाटवेकर की शिकायत पर जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने घुघरी स्थित मकान पर आकर छापा मारा पटवारी ने आवेदक से ₹25,000 प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए मांगी थी जिसकी शिकायत आवेदक ने जबलपुर की थी बहुत दिनों से लोग पटवारी से त्रस्त थे।
छोटे बड़े सभी लोगों से अत्यधिक मात्रा में रिश्वत मांगता था आज टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिसमें डीएसपी मनजीत सिंह, एसएस धामी निरीक्षक, प्रेरणा पांडे निरीक्षक, लक्ष्मी यादव निरीक्षक, विशाखा तिवारी ,उपनिरीक्षक, सुमित पांडे आरक्षक, शेख नदीम आरक्षक, राजेश विश्वकर्मा आरक्षक, केयूम खान आरक्षक चालक और घुघरी थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, प्रधान आरक्षक रामसिंह उइके,चालक रितिक साहू मौजूद रहे
मंजीत सिंह एस डी ओपी ईडब्ल्यू जबलपुर