आर्यन को आज भी नहीं मिली जमानत कल फिर होगी सुनवाई
मनोहर
भोपाल-क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को आज भी जमानत नहीं मिली। 8 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन के मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट में कल गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होगी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह कल एक घंटे में जवाब दे देंगें, तो कल ही मैटर खत्म करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि आर्यन की बेल एप्लिकेशन 2 बार रिजेक्ट हो चुकी है। वे 8 अक्टूबर से जेल में हैं। आर्यन को 2 अक्टूबर को क्रूज से पकड़ा गया था।