भैंसदेही सीटी ग्राऊण्ड़ पर आर्केस्ट्रा आज, जुनियर सलमान खान रहेंगें आकर्षण का केन्द्र
धनराज साहू ब्यूरों
बैतूल जिले के अंतर्गत सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे भैंसदेही नगर में आज नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल भैंसदेही के तत्वाधान में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल भैंसदेही के अध्यक्ष संजय तिवारी (अधिवक्ता) द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला मंडल द्वारा कोरोना महामारी के चलते गत वर्षों में आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं करा पाये थे। इस बार जनता की विशेष मांग को देखते हुए नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल भैंसदेही के तत्वाधान में नागपुर (महाराष्ट्र) की प्रसिद्ध “हफिज आर्केस्ट्रा” के कलाकारों के द्वारा आर्केस्ट्रा प्रस्तुत की जाएगी। जो भैंसदेही नगर के सिटी ग्राउंड पर रात्रि 8:30 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजक रामलीला मंडल के अध्यक्ष संजय तिवारी (अधिवक्ता) ने बताया कि आज होने वाले इस आर्केस्ट्रा में जूनियर सलमान खान भी मौजूद रहकर आकर्षण का केंद्र बनेंगे। श्री तिवारी ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आम जनता से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।