देश प्रेम और एकता का संदेश देने 1100 किमी का सफर तय कर कटनी पहुचीं रैली
संवाददाता सुनील यादव कटनी
आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस के जवान बुलेट पर कर रहें भ्रमण ।
आजादी के अमृत महोत्सव में देश प्रेम का संदेश लेकर मध्यप्रदेश पुलिस के जवान बुलट से भ्रमण कर रहे है। राष्ट्रीय एकता रैली में पुलिस जवानों को एक-एक बुलेट मोटर साइकिल दी गई है। ये पुलिस जवान एमपी के 16 जिलों में जाएंगे पुलिस के ये जवान सामूहिक रूप से 26 बुलेट पर सवार होकर एक साथ भोपाल से निकले है। हर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर इनका कारवाँ लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी अवसर पर सोमवार रात पुलिस जवानों की रैली कटनी पहुँची जहां मिशन चौक में जवानों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर सभी बुलट सवार जवानों का पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, माधव नगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह द्वारा भी रैली का स्वागत किया। रैली अभी तक सीहोर, बैतूल, छिदवाड़ा, मंडला, सहित अन्य जिलों का भ्रमण कर चुकी है। कटनी के विजयराघवगढ़ स्थित राजा सरयू प्रसाद के किले पहुँचे जहां उन्होंने माल्यापर्ण किया और रैली कटनी पहुँची। कटनी से रैली आज सुबह छतरपुर के लिए रवाना होगी। एकता रैली 30 अक्टूबर को भोपाल पहुँचेगी जहां 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली का समापन किया जाएगा।