राजमाता के व्यक्तित्व से छलकता था मातृत्व : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
मनोहर
ग्वालियर -गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की श्रद्धांजलि सभा में दिये उदबोधन में कहा कि अम्मा जी महाराज के व्यक्तित्व से ही मातृत्व छलकता था। रविवार को अम्माजी महाराज की छत्री पर राजमाता सिंधिया की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभा में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया, श्री बालेन्दु शुक्ल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री कमल माखीजानी, श्री कौशल शर्मा, संत श्री ढोलीबुआ महाराज व संत श्री संतोष गुरू सहित वरिष्ठ जन-प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने अम्माजी महाराज के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।