ब्रेकिंग -बिजली वालों की लापरवाही से गई तीन की जान
पिंटू तोमर
भिंड – कोकसिंह पुरा नुनहटा में खेत के पास गंभीर हादसा, सूत्रों के अनुसार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से दर्दनाक मौत की खबर,दो लोग हादसे में हुए घायल,देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना, बिजली की लाइन नीचे होने की वजह से घटित हुआ दर्दनाक हादसा,परिवार भिंड की ओर बैलगाड़ी से लौट रहा था।