आबकारी का छापा -दर्ज़नों ढाबों पर एक रात में कारवाही 34 प्रकरण कायम
एड.मो.फैज़ान पटेल
भोपाल- आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध में लगातार नए नए मामले सामने आ रहे है जिन पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी है । बीती रात आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने अवैध रूप से मदिरापान कराने वाले होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई कर प्रकरण कायम किये गए।
रात्रि में आबकारी भोपाल की विभिन्न टीमों ने करोंद , रायसेन रोड, अयोध्या बायपास में, p2 ढाबा ,रौनक ढाबा, अतिथि, ख़ुशी ढाबा, महफ़िल ढाबा में खजूरी, इंदौर बायपास रोड़, बैरागढ़ में वाटर बिले, किंग ढाबा, टीआरआर रेस्टोरेंट में अवैध मदिरापान पर छापामार कार्रवाई कर आबकारी अधिनयम की धारा 36 A ,36 B तहत अवैध मदिरापान के कुल 34 प्रकरण कायम किये।