भोपाल

बड़े तालाब में अज्ञात युवक ने छलांग लगा कर की आत्महत्या

Scn news india

एड. फैज़ान पटेल भोपाल 

भोपाल – राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में एक युवक के द्वारा  छलांग लगा  कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है । जिसमे युवक की डूबने से मौके पर मौत हो गई । सुचना पर पंहुची पुलिस ने  गोताखोरों की मदद से ने शव को बाहर निकाल पोस्टमाटम हेतु अस्पताल भेजा है  । बता दे जो शव की अब तक  शिनाख्त नही हो पाई है । युवक कौन है कहाँ से आया और क्यों आत्महत्या की ये  सवाल अभी बाकी है। मर्ग कायम कर पुलिस  मामले की जांच में जुटी है ।