अल्केश साहू ब्यूरो
बैतूल। दिलखुश ग्रुप द्वारा हाल ही में यूपीएससी में चयनित हुए नगर के कर सलाहकार विमल सुराणा के पुत्र श्रेयांश सुराना को बैतूल रत्न *से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने श्रेयांश को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।