भाजपा ग्रामीण मंडल झल्लार् ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान
विपुल राठौर
भाजपा ग्रामीण मंडल झल्लार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा कोरोना वारियर्स का आभार एवं सम्मान किया तथा सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई महेनत की सहराना की। भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री देवीदास खाड़े द्वारा सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। और क्षेत्र में 100% वैक्सीनेसन होने पर बधाई दी गई ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देवीदास खाडे , सांसद प्रतिनिधि गणेशराव जी , सभापति स्वस्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति बैतूल श्रीमती पुष्पा खाडे , जनपद सदस्य नीलेश ठाकुर , सीताराम चडोकर , सरपंच रुक्मणि कड़ोपे, श्री धुर्वे जी, संदीप पोटफोड़े, मोहित खाडे, बलराम प्रजापति, उपस्थित रहे।