रोजगार मेला में 266 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन
रोहित नैय्यर ब्यूरो
जबलपुर-जिला रोजगार कार्यालय एवं यशस्वी ग्रुप जबलपुर द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेला में शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले कुल 513 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में उपस्थित निजी क्षेत्र की छह कंपनियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 266 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस जबलपुर ने प्रारंभिक रूप से 86 आवेदकों का चयन किया। इसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर ने 49, सम्पूर्ण सॉल्यूशन जबलपुर ने 34, लालफैथ लैब फाण्डेशन एकेडमी जबलपुर ने 39, डॉक्टर रेड्डी फाण्डेशन जबलपुर ने 9 और यशस्वी ग्रुप जबलपुर ने 52 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया।