बैतूल

जिले में आबकारी विभाग की निरंतर जारी दबीश से शराब माफियाओं में हड़कंप

Scn news india

2300 किलो महुआ लाहन, 200 लीटर गुड़ का पानी, 45 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद

अल्केश साहू/धनराज साहू

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैस जिला बैतूल एवं एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक माहोरे के नेतृत्व में मदिरा के अवैध विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवम् परिवहन के रोकथाम हेतु वृत्त बैतूल के कोलगाव एवं आबकारी वृत आठनेर में गुनवंत नगर आठनेर, ठानी, मंजरा घोघरा, वलनी, जामठी, सवासन, रगडगाव के अड्डों में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानो से 2300 किलो महुआ लाहन, 200 लीटर गुड का पानी, और 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च के अन्तर्गत 07 प्रकरण कायम किया गया है।जप्त मदिरा और विधिवत नष्ट किये गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 119500 ₹ है। उक्त कार्यवाही के दौरान वृत्त आठनेर प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री डी के भादे, वृत बैतूल प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री गौरव पांडे तथा पुलिस थाना आठनेर के सहायक उपनिरीक्षक श्री हितेंन कुमार एवं स्टाप आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों,पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।