रेलवे कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर ज़ोन ऑफिस के बाहर हल्ला बोल
रोहित नैय्यर ब्यूरो
जबलपुर में रेलवे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज़ोन ऑफिस के बाहर हल्ला बोला, रेल कर्मचारियों का कहना है कि, सरकार अपने कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है,कर्मचारी नेता का कहना है कि,सरकार एक तरफ रेलवे का निजीकरण कर रही है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों की भी अनदेखी हो रही है,कर्मचारियों का जिस हिसाब से डीए बढ़ाना चाहिए था वह नहीं बढ़ाया गया, इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों का नाईट अलाउंस जारी करने की भी मांग की गई,यूनियन लीडर्सका कहना है कि कम कर्मचारियों के सर्विस रूल में इस बात का साफ तौर से मेंशन किया गया है कि,उन्हें मेडिकल सुविधा दी जाएगी लेकिन आज की डेट में उन्हें ठीक से मेडिकल सुविधा भी नहीं दी जा रही है,
डॉ आर पी भटनागर — अध्यक्ष, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ
वही रेल कर्मचारियों के मकानों को लेकर भी आवाज उठाई गई,कर्मचारियों का कहना है कि, उनके मकान आज की डेट में जर्जर हालत में पड़े हुए हैं, जिसकी सालों से मरम्मत नहीं हो रही है,कर्मचारियों का कहना है कि हर साल मकान का किराया बढ़ा दिया जाता है, लेकिन मरम्मत के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा। वही यूनियन के अध्यक्ष को लेकर चल रहे विवाद को भी आज एक बार फिर हवा दी गई। उनका कहना है कि, रेलवे कर्मचारी संगठन किसी भी हाल में थोपा हुआ अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा।