रांझी थाना क्षेत्र युवक पर धारधार हथियार से प्राणघातक हमला,युवक के परिजन पहुचे एसपी कार्यलय,मारने वाले आरोपी का नाम जोड़ने अपील।
रोहित नैय्यर ब्यूरो
रांझी थाना अंतर्गत बड़े पत्थर स्थित मोहित केवट के ऊपर पुराने विबाद को लेकर चायनीज़ का ठेला लगाने वाले युवक ने गले मे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया ,,वही घायल मोहित को परिजनों ने इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया, जहा घायल के परिजन व घायल मोहित केवट थाने में सुनवाई न होने के चलते बुधवार की दोपहर 3 बजे एसपी कार्यलय पहुचे और कार्यवाही की मांग को लेकर बताया कि बीती रात जब मोहित बड़े पत्थर गया था जहा वो चाट के ठेले में पानी पी रहा था ,,
तभी पुरानी रंजिश के चलते रोहित श्रीवास और उसके पिता विनोद श्रीवास ने मोहित के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए वही पुलिस ने सिर्फ रोहित श्रीवास के ऊपर मामला बनाया जबकि रोहित के पिता विनोद श्रीवास ने भी मोहित के ऊपर चाकू से हमला किया था बावजूद इसके थाने में शिकायत करने के बाद भी विनोद श्रीवास के विरुद्ध मामला दर्ज नही किया जा रहा है,,जबकि मोहित केवट को गले मे चाकू लगने से 22 टांके आये है,,वही मोहित के परिजनों ने एसपी से उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
बरहाल रांझी पुलिस ने मोहित के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी रोहित श्रीवास को गिरिफ्तार करते हुए धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है