पन्ना

ग्राम फरस्वाहा में शासकीय तालाब की खुदाई के दौरान निकले लगभग 782 तांबे के सिक्के

Scn news india

मोहम्मद आज़ाद की  रिपोर्ट 

  • ग्राम फरस्वाहा में शासकीय तालाब की खुदाई के दौरान निकले लगभग 782 तांबे के सिक्के
  •  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, सिक्के देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

अजयगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम फरस्वाहा के शासकीय तालाब की खुदाई के दौरान अचानक एक मिट्टी के घड़े में भरे लगभग 782 तांबे के प्राचीन कालीन सिक्के निकले, जिसकी तत्काल सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई सूचना मिलते ही अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, एवं भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि इस तालाब का मनरेगा योजना के तहत गहरीकरण किया जा रहा था तभी यह सिक्के खुदाई के दौरान मिले हैं,

अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम