अपडेट – बोलेरो गाड़ी में तीन व्यक्ति को एक कट्टा दो तलवार लिए गिरफ्तार किया
स्वामी सींग दमोह
फतेहपुर / दमोह ,अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार मगरोन थाना अंतर्गत फतेहपुर चौकी के ग्राम बर्तलाई में पुलिस ने तीन आरोपी एक बोलेरो एक मोटरसाइकिल के साथ एक कट्टा दो तलवार सहित गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार ग्राम बर्तलाई मैं रात्रि 11:00 ग्राम के लोगों को तीन अज्ञात व्यक्तियों को ग्राम के आसपास घूमते देखा जिस पर ग्राम वासियों को संदेह हुआ कि आखिर लोग यहां क्यों घूम रहे हैं कहां के हैं ऐसा तो नहीं है कि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हो ग्राम वासियों ने हंड्रेड डायल कर पुलिस चौकी फतेहपुर को सूचना दी जिस पर मगरोन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर मौके पर दबिश देते हुए आरोपियों को पकड़ा आरोपियों में –
- रविन्द्र उर्फ देवराम राजपूत उम्र 28 वर्ष जो कि ग्राम निमरमुंडा का रहने वाला है
- वही दूसरा आरोपी अनिल और तन्हा विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष जो हटा का रहने वाला है
- वहीं तीसरा आरोपी बिहारी आदिवासी उम्र 40 वर्ष ग्राम मडियादो
इन्हे एक कट्टा दो तलवार एक बोलेरो एक बाइक सहित गिरफ्तार किया बोलेरो क्रमांक एमपी 0 8 सीआर 4880 है वहीं टू व्हीलर डिस्कवर बिना नंबर की गाड़ी है लोगों का मानना है कि आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं निगरानी सूची में इन आरोपियों के नाम शामिल है ग्रामीण लोगों का कहना है कि आखिरकार हम लोगों को यह पता चलना चाहिए कि पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की आरोपी किस मकसद से हमारे ग्राम में घूम रहे थे क्या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे पुलिस ने इतनी पूछताछ की पूछताछ के दौरान क्या तथ्य सामने आए जिसकी जानकारी हमें होना चाहिए वहीं पुलिस पीछे हटती हुई नजर आ रही है।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों पर अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट 25 27 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में भेज दिया गया है आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में फतेहपुर चौकी प्रभारी एसबी मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह प्रधान आरक्षक भगवान सिंह संकेत मुकुल सौरव पंकज शैलेश ,मदन डिम्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।