पवार समाज ने मनाई तुलसी जयंती एवं राजा भोज जयंती
प्रवीण सोनी
सारनी – 25 दिसंबर को सारनी के बाबा मठारदेव मंदिर स्थित मंगल भवन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सतपुड़ा पवार समाज समिति का सम्मेलन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पवार समाज समिति के राष्ट्रीय सदस्य रामलाल देशमुख ज़िला अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर नवीन परिहार गोलू नागरे किरण चोपड़े ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया पवार समाज समिति के द्वारा विभिन्न स्कूलों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले समाज का ज़िले में नाम रोशन किया है ऐसे प्रतिभावन छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर उनका उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पलता बारंगे ने बताया कि समाज का सालाना सम्मेलन हर वर्ष 25 दिसंबर को किया जाता है इस कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य गीत एवं नाटक की प्रस्तुति दी एवं समाज के द्वारा चलाये जा रहे समाज को एक धागे में पिरो कर रखना ही सम्मेलन करने का मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों का पवार समाज समिति के सारनी अध्यक्ष प्रकाश बारंगे ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया पदाधिकारियों ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के उपस्थिति गणमान्य नागरिकों भाई बहनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया पुष्पलता बारंगे ने बताया कि 40 वर्षों से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर पंवार समाज समिति के महासचिव चंचलेश पवार सचिव संजू पवार प्रवीण कड़वे सूरज पिंजारे मुन्नालाल कड़वे ओमशिव पवार अमरलाल गोहिते मधु चौधरी उमेश फडकडे उपस्थित थे