Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

  • शिवरात्रि को निकलेगी भव्य शिव बारात, हाथी पर सवार होंगे बैतूल के बाबा महाकाल
  • झांझ डमरू टीम, शंकर पार्वती झांकी सहित आदिवासी नृत्य दल बढ़ाएगा बारात की शोभा
  • मनमोहक होगी कड़ा बीन की प्रस्तुति, गंज व्यायाम शाला करेगी बारात की अगुवाई
  • देवी जागरण में बाहुबली हनुमान जी की झांकी, 15 मुखी भव्य माता महाकाली की झांकी देख मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु
  • शिव बारात में प्रथम आने वाली झांकी को दिया जाएगा 21 हजार प्रथम पुरुस्कार

बैतूल। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र बाबा महाकाल की भव्य बारात कोठी बाजार थाना महाकाल चौक से अनूठे अंदाज में निकलेगी। बारात में शिव के गण भूत, पिशाच, गंधर्व, किन्नर और नंदी, भ्रंगी सहित शहर के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस बारात में उज्जैन के कलाकारों द्वारा कड़ा बीन द्वारा आतिशबाजी, झांज डमरू की टीम, बंगाली समाज के कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति, क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, विभिन्न प्रकार की झांकियां, विशालकाय हनुमान जी, भूत प्रेत की विशाल टीम, एनसीसी दल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। नागपुर ब्रास बैंड, महिलाओं के लिए अलग से डीजे, कोरकू समाज का नृत्य, सारणी की युवतियों का नृत्य, बारात की शोभा बढ़ाएगा। भूत-पिशाच, देवी-देवताओं संग निकलने वाली एतिहासिक शिव बारात शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी। नगर में शिव बारात का यह 5वां वर्ष है। इस शिव बारात की चर्चा बैतूल सहित आसपास के जिलों में भी हो रही है। नगर भ्रमण के बाद भगवान शिव पार्वती का विधि विधान से विवाह संपन्न होगा। गंज व्यायाम शाला बारात की अगुवाई करेगी। इस भव्य शिव बारात का आयोजन श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार द्वारा किया जा रहा है।


— भगवान के लिए बनी आकर्षक पालकी–
शिव बारात थाना महाकाल चौक स्थित शिवालय से 3 बजे प्रस्थान करेगी। बारात में भगवान भोलेनाथ के लिए आकर्षक पालकी बनाई गई है। इस पालकी के साथ दूल्हा बने महादेव हाथी पर विराजमान होंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को देर शाम तक बारात की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही थी। बारात में शामिल होने के लिए देवी -देवताओं की आकर्षक झांकी बनायी जा रही है। शिव बारात शोभा यात्रा में इस वर्ष भी उज्जैन के कलाकारों द्वारा कड़ा बीन आतिशबाजी, झांज डमरू की टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।


— विवाह की पूर्व संध्या हुआ भव्य देवी जागरण का आयोजन–
1 मार्च से चल रहे विवाह उत्सव के अंतर्गत गुरुवार 7 मार्च को थाना महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में विवाह की संगीत संध्या अंतर्गत रात्रि 8 बजे से भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस देवी जागरण में मां कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। देबू जीत चक्रवर्ती इंडियन आईडल- 6 और भारत की शान- 3 एवं खंडवा के सुप्रसिद्ध गायक सतीश बाथम द्वारा मधुर स्वर में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही बाहुबली हनुमान जी की झांकी, 15 मुखी भव्य माता महाकाली की झांकी, महाकाल की भस्म आरती की प्रस्तुति देख कर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।


— सेवानिवृत्त प्राचार्य करेंगे झांकियों का निर्णय–
शिव बारात में प्रथम आने वाली झांकी को प्रथम पुरुस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 7 हजार नगद दिया जाएगा। बारात में कड़ा बीन दल, बंगाली नृत्य दल, घोड़े, गंज अखाड़ा, झांकी, डीजे, सोनू कुशवाह टीम, नागपुर ब्रास बैंड, काल भौरव पालकी, बग्गी, भीमपुर आदिवासी नृत्य दल, लोकेश बैंजो, शंकर पार्वती झांकी, हनुमान जी की झांकी, सुधीर इवेंट, एनसीसी दल, झांझ डमरु टीम शामिल होगी।

You May Also Like

More From Author