सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आयोजित कलेक्टर एसपी ने दिया अंशदान
scn news india
बैतूल,
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिले के नागरिकों से जिला सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अधिक से अधिक अंशदान देकर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा 297(2)(क) के अंतर्गत आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर कल्याण संयोजक द्वारा कलेक्टर श्री मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को सशस्त्र सेना का टोकन फ्लेग भी लगाया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंशदान राशि भी भेंट की।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय सैनिक बहुत ही कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं एवं भारत की अर्थव्यवस्था तथा भव्यता की रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं। अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रति वर्ष देशवासियों को एक ऐसा स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है जब वे भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं।
चेक, बैंक ड्राफ्ट या एनईएफटी के माध्यम से जमा कर सकते हैं राशि
यह राशि चेक या बैंक ड्राफ्ट के जरिए जिला सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि भोपाल के नाम से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बैतूल में जमा कराई जा सकती है।