सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम
के के द्विवेदी पवई पन्ना
सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम यातायात थाना पन्ना मे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पन्ना विशिष्ट अतिथि श्री इसरार मंसूरी अनु.वि.अधिकारी (पुलिस ) अजयगढ श्री उमराव सिंह अनु.वि.अधिकारी (पुलिस ) पन्ना परीविक्षाधीन उप.पु.अधी.उमेश प्रजापति, श्री अरविन्द कुजुर थाना प्रभारी कोतवाली, सूबेदार सौरभ सिंह चौहान यातायात सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्रायें पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजन, ट्राफिक वार्डन के सदस्य, एन.जी.ओ. युवा तकनीकी विकास समिति सिमरिया संघ के सदस्य, NGO का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा, असहाय लोगो की मदद ओर नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पड़ाव, गरीब बेटियों की शादी आदि कुछ उद्देश्य को मुख्य रूप से लेकर अभियान चलाया जा रहा है NGO की ओर से डी.के. कुशवाहा (अध्यक्ष),सौरभ रावत , भानुप्रताप लोधी ,धीरज द्विवेदी, धर्मेंद्र पाठक , महेंद्र पटेल ,मनोज जोशी ,सीजन द्विवेदी ,आशीष कोल, जीतेन्द्र लोधी, अनिल लोधी ,हरेंद्र लोधी ,सुमित पौराणिक ,धीरज लोधी ,खेमचंद्र लोधी, लेखराज लोधी ,प्रदोष विश्वकर्मा ,अभिषेक पटेल ,धीरेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, दीप्रताप सिंह, रतिभान सिंह ,यशवंत सिंह, केशवेंद्र राजपूत, गोविंद पटेल मुख्य रूप से सहयोग रहा हैं साथ ही पत्रकार बंधु, शहर के कलाकार एवं पुलिस परिवार के सदस्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे व्दारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमें हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूकता बढाने का संदेश दिया तथा हेलमेट के प्रति जागरूक करने पर युवा तकनीकी संघ (एनजीओ ) के अध्यक्ष डी.के. कुशवाहा को पुलिस अधीक्षक पन्ना व्दारा प्रस्तति पत्र भेट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी यातायात व्दारा उपस्थित सभी आंगुतको का आभार व्यक्त किया।